India News (इंडिया न्यूज़) Shrikhand Mahadev Yatra: हिमाचल के श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अक्सर लंबी कतार देखने को मिलती है। जानकारी के मुताबिक इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है। आपको बता दे की इस प्रसिद्ध तीर्थस्थल की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर चढ़ाई में काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। यह चढ़ाई बिलकुल भी आसान नहीं होती है। इस कठिन चढ़ाई में यात्रियों को पैदल ही चलना पड़ता है। यह यात्रा विशेष रूप से उम्मीद से ज्यादा कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है, इसलिए प्रदेश की तरफ से इस बात की चेतावनी आई है की इस साल केवल वहीँ लोग चढ़ाई करेंगे जो पूर्ण रूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे।
Read More: J&K Rashid Engineer: NIA ने दी राशिद इंजीनियर को शपथ लेने की अनुमति
जानकारी के मुताबिक ऐसे में श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कई बार बड़े-बड़े बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। ऐसे स्थानों में कई बार भारी मात्रा में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे लोगों की तबीयत पर तुरंत असर पड़ता है। इतना ही नहीं ऐसे में फिसलन का डर निरंतर बना रहता है। आपको बता दे की इस यात्रा में पिछले 11 सालों में 40 लोगों की जान जा चुकी है। फिर भी इस यात्रा को करने से पहले अपनी शारीरिक स्थिति का अच्छी तरह से आकलन करना आवश्यक है। यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। श्रद्धालु इस 32 किलोमीटर की चढ़ाई करने की योजना बनाने से पहले उन्हें अपनी शारीरिक और मानसिक तैयारी के साथ इस यात्रा पर जाना चाहिए।
Read More: Himachal Politics: सरकार और राजभवन को लेकर क्या बोले राज्यपाल, जानें यहां