होम / Sirmour News: चुड़धार यात्रा पर गया 23 वर्षीय युवक भटका रास्ता, 25 घंटो के बाद हुआ रेस्क्यू

Sirmour News: चुड़धार यात्रा पर गया 23 वर्षीय युवक भटका रास्ता, 25 घंटो के बाद हुआ रेस्क्यू

• LAST UPDATED : July 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sirmour News, Himachal: धार्मिक तथा पर्यटन स्थल चुड़धार यात्रा से लौटते समय एक 23 वर्षीय युवक अपने रास्ते से भटका। कहा जा रहा है कि यह युवक 25 घंटे तक जंगल में भटकता रहा। इस युवक को 25 घंटे के बाद जंगलों से सुरक्षित बचाकर इसके परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की पहचान जिला बिलासपुर के बकैन गांव के निवासी के तौर पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपने दो और दोस्तों के साथ चुड़धार यात्रा पर गया था। मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद वीरवार को सुबह जब यह नोहराधार यात्रा से लौट रहे थे। जब अभिषेक के फोन पर एक कॉल आई जिस पर बात करने में वह व्यस्त हो गया और उसके साथी उसे पीछे छोड़ आगे निकल गए। रास्ते में घनी धुंध होने की वजह से करीबन सुबह के 10:00 बजे अभिषेक तीसरी नामक स्थान से अपना रास्ता भटक गया। उसने वहां से एक गलत दिशा पकड़ी जिससे वह कंडानाला के जंगल की ओर निकल गया।

धुंध के कारण दिनभर जंगल में भटकने के बाद भी उसे सही रास्ता नहीं मिल पाया। जिस वजह से उसे पूरी रात जंगल में एक पत्थर के नीचे गुजारनी पड़ी। वही यात्रा को पूरा कर अभिषेक के दोष तुरंत पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें चुड़धार यात्रा के जंगल के लिए रवाना कर दी गई। शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे के करीब पुलिस कंडा नाले के समीप जंगल में एक युवक को बचाया। बचाव दल के कॉन्स्टेबल योगेश्वर दत्त, शिवेंद्र राणा, शहादत राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह यह सब शामिल थे। डीएसपी संगड़ा मुकेश दर्द वालों का कहना है कि लापता युवक को सुरक्षित नोहराधार पहुंचा कर घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े- रामपुर में ब्रौनी खड्ड में आयी लैंडस्लैड से हुआ नुक्सान, नेशनल हाईवे धंसा, आने-जाने मे हुई दिक्क्त

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox