India News Himachal (इंडिया न्यूज), Smartphone: आज के समय ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है जिस मोबाइल फोन को आप हर वक्त हाथ में लिए घूमते रहते हैं वो बम की तरह ब्लास्ट भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सामने आ रहा रहा है। जहां कोचिंग क्लास के बीच छात्रा के गोद में रखे मोबाइल फोन में अचानक आग लग जाती है और दूर फेंकने पर वो बम की तरह फट जाता है।
मामला हमीरपुर के मेन मार्केट इलाके में एक प्राइवेट आईटी इंस्टीट्यूट में लगभग 40 बच्चों की क्लास के बीच में एक रेडमी मोबाइल में अचानक आग लग गई। जिसके बाद क्लास में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। अचानक लगी आग के बाद छात्रा ने जलते हुए मोबाइल फोन को दूर सड़क की तरफ फेंक दिया।
जिससे वह साइनबोर्ड से टकराया और वहां ब्लास्ट हो गया। Smartphone ब्लास्ट होने की वजह से बोर्ड में आग लग गयी। मोबाइल पूरी तरह जल गया। वहां मौजूद लोगों ने लाइटें और मेन स्विच बंद करके और साइनबोर्ड के अंदर पानी की बाल्टियां फेंककर आग बुझाई।
लोगों ने बताया कि अगर मोबाइल कोचिंग क्लास के अंदर ब्लास्ट हो जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। जिस जगह हादसा हुआ वहां आस पास कपड़ों की दुकान थी। Smartphone ब्लास्ट को लेकर अब तक पुलिस या मोबाइल डीलर के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें-