होम / SMC Teachers: सचिवालय के बाहर एसएमसी शिक्षकों का धरना जारी, सीएम करेंगे वार्ता

SMC Teachers: सचिवालय के बाहर एसएमसी शिक्षकों का धरना जारी, सीएम करेंगे वार्ता

• LAST UPDATED : October 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), SMC Teachers, Himachal: एसएमसी शिक्षकों का राज्य सचिवालय के समीप बुधवार सुबह भी धरना जारी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एसएमसी शिक्षकों को शाम को वार्ता के लिए बुलाया है। एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और पिछले 12 साल का संघर्ष उनके समक्ष रखना चाहते हैं। हम कोई तोड़फोड़ करने नहीं आए है, शांतिपूर्वक हक मांगने आए हैं।

महिला साथी भी है सड़कों पर

हमारे साथ महिला साथी सड़कों पर हैं, उन्हें राष्ट्र निर्माता के नाम से भी जानते हैं पर आज यही राष्ट्रीय निर्माता सड़कों पर हैं। यह यह शर्म की बात है। हमारी मांग है कि हमारे लिए एक स्थाई समाधान निकाला जाए और अगर यह नहीं निकलता तो हमारा प्रदर्शन और उग्र होगा। हमें कई आश्वासन दिए गए पर सभी झूठ के पुलिंदे थे।

सरकार के पास है आपदा का बहाना

सरकार के पास आपदा का एक बहुत बड़ा बहाना है पर आपदा के लिए 4500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है और हमारे लिए कुछ भी नहीं। यह हमारे साथ धोखा है। हम 2500 शिक्षक सड़कों पर है। हमारी बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जो घर पर हैं, हमने मुख्यमंत्री को ओक ओवर में मिलने का विकल्प भी दिया था पर उन्होंने वह भी स्वीकार नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से रखा था पर वह भी एक बहुत बड़ा झूठा निकला।

ये भी पढ़े- Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो करेंसी से करी 14.40 करोड़ की ठगी, 11…

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox