होम / Apple Event 2022 एप्पल करने वाला है ये शानदार प्रोडक्ट्स लांच

Apple Event 2022 एप्पल करने वाला है ये शानदार प्रोडक्ट्स लांच

• LAST UPDATED : March 3, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Apple Event 2022 एप्पल अपने अपकमिंग इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। यह इवेंट 8 मार्च को होने जा रहा है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए जनरेशन के MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन iPhone SE 3 भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकती है।

लीक्स की मने तो में इस डिवाइस का नाम iPhone SE+ 5G होने वाला है। कंपनी इस वर्चुअल इवेंट के दौरान कई डिवाइसेस को लॉन्च करने वाली है। Apple ने इसे ‘Peek Performance’ नाम दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस देखने को मिलने वाले हैं। (Apple Event 2022)

लॉन्च इवेंट डिटेल्स कि बात करे तो ये 8 मार्च को होगा। जो भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होने वाला है। कंपनी इसे Apple Park से लाइव करेगी, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और Apple TV ऐप्स पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। हालांकि, फ़िलहाल कंपनी ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की कोई जानकारी सांझा नहीं की है।

जाने प्रोडक्ट्स जो होंगे लांच (Apple Event 2022)

Apple Event 2022

लीक्स की मानें तो Apple अपकमिंग इवेंट में नए Mac लाइन-अप लॉन्च होने जा रहे हैं। इस इवेंट में नए MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini में M2 चिप देखने को मिलने वाली है। वहीं iMac Pro में M1 Pro और M1 Max ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा नया Mac Mini हमें M1 Pro चिस के साथ पेश किये जा सकते हैं।

Read More: Saurabh Chaudhary Won Gold Medal : ISSF World Cup में भारत को जीताकर गोल्ड मैडल किया अपने नाम

Read More : Ukraine Russia Today Update: भारत सरकार ने भारतीयों को लाने के लिए भेजा सी-17 ग्लोबमास्टर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox