इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Bank Scam Through SIM Card मोबाइल सिम स्वैपिंग का मतलब होता है सिम को बदलना। यदि आपको ऐसा कहा जाये की इससे संबंदित कुछ जानकारी दे तो सावधान हो जाये। ये ठगी का नया तरीका है जो यूजर्स की जानकारी के बगैर किया जाता है। वर्तमान में लोग मोबाइल फ़ोन का बहुत ज़्यादा यूज़ करते है हर तरह की पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते है इसी चीज़ का फ़ायद उठाकर जालसाज मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की मदत से लोगो के साथ धोका धड़ी करते है। मोबाइल सिम कार्ड स्वैपिंग का मतलब है, मोबाइल सिम कार्ड बदलना।
सिम कार्ड फ्रॉड कई तरीको से किया जाता है जालसाज फिशिंग, विशिंग, स्मिशिंग आदि जैसे सोशल इंजीनियरिंग तकनीक के जरिए व्यक्ति के बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हासिल कर लेते हैं। फिर हैकर असली सिम को ब्लॉक कराने के लिए नकली आईडी प्रूफ के साथ मोबाइल ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट पर जाता है, और आपके ओरिजनल सिम को ब्लॉक करवा देता है।
इसके बाद वेरिफिकेशन होते ही ग्राहक की सिम डीएक्टिवेट कर दी जाती है। और नकली ग्राहक नया सिम कार्ड जारी कर लेते हैं। अब ठग फिशिंग साजिशों के जरिए पीड़ित व्यक्ति के एकाउंट्स में धोखाधडी और लेनदेन करने के लिए नए सिम का उपयोग करने लगते हैं। अगर आपका नंबर इनएक्टिव होता है, खासतौर पर अगर उस खाते से बैंक अकाउंट जुड़े हैं तो तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपंर्क करें।
Read More: Chandigarh News: अतिक्रमण लगी 11 रेहडिया को किया गया जब्त
Read More : COVID 19 Cases Update: कोरोना से हुई मौतें, अभी तक 11499 नए मामले आये सामने