होम / Driving Tips: गाड़ी ओवरटेक करते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान, बचाएं अपनी जान

Driving Tips: गाड़ी ओवरटेक करते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान, बचाएं अपनी जान

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Driving Tips: देश में हर साल लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें ओवरटेक करते समय हुए एक्सीडेंट की संख्या भी काफी ज्यादा है। वाहन को ओवरटेक करते वक्त लोग अक्सर कुछ गलितयां कर बैठते हैं, जिसके चलते उन्हें बहुत भयानक परिणाम झेलने पड़ते हैं। इसलिए कभी भी जल्दबाजी में ओवरटेक करने से बचना चाहिए। वहीं, कई बार कुछ कारणों की वजह से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में आपको ऐसा करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप किसी दुर्घटना के शिकार न हों।

सिंगल रोड पर इस बात का रखें ध्यान

सिंगल रोड पर गाड़ी चलाने के दौरान हमेशा गाड़ी को ओवरटेक करने से बचना चाहिए। हां लेकिन अगर आपको ओवरटेक करने की जरूरत पड़ जाए तो हमेशा सामने वाले की गाड़ी से उचित दूरी बनाकर ओवरटेक करें और उसी दौरान सामने से आने वाली गाड़ियों पर भी ध्यान दें

पुल या मोड पर न करें ओवरटेकिंग

कभी भी किसी मोड़ या पुल पर ओवरटेकिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय सामने क्या चीज़ है यह ठीक से साफ नहीं होता है, जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

इस दौरान न करें ओवरटेक का प्रयास

अगर आप किसी तेज रफ्तार में चल रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहते हैं तो ऐसा करने से बचें। क्योंकि ऐसा करने के लिए आपको अपनी स्पीड उस वाहन से अधिक करनी पड़ेगी, जिसके चलते आपका गाड़ी पर से कंट्रोल बिगड़ सकता है।

हॉर्न बजाते हुए करें ओवरटेक

किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करते समय हॉर्न को बजाते हुए ओवरटेक करें। ऐसा करने से सामने चल रहे वाहन का ड्राइवर आपको साइड दे देगा और आप आराम से ओवरटेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Plants: वास्तु के अनुसार घर में जरूर लगाएं ये पौधे, इससे होती हैं आर्थिक समस्याएं दूर

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox