होम / Fashion Tips: शादी के लिए खरीदना चहाते हैं एक अच्छा फुटवियर, तो पहले जान लें ये बातें

Fashion Tips: शादी के लिए खरीदना चहाते हैं एक अच्छा फुटवियर, तो पहले जान लें ये बातें

• LAST UPDATED : June 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fashion Tips: अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जा रहें हैं तो ये आपके काम की खबर हो सकती है। लड़कियां अपनी शादी के लिए कपड़े, गहने के साथ ही मैचिंग फुटवियर भी खरीदती हैं। तो आइए जानते हैं फुटवियर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कंफर्ट का रखें ध्यान

आपको बाजार में ब्राइडल फुटवियर की ढेर सारी वैराइटी देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अपने लिए फुटवियर खरीदते समय पसंद के साथ ही आराम पर भी ध्यान देना चाहिए। फुटवियर वही लेनी चाहिए जिसे पहनकर आप चलने में आराम महसूस करती हों।

एक जोड़ी फुटवियर ज्यादा खरीदें

अगर आप शादी के लिए फुटवियर खरीदने जाने वाली हैं तो एक जोड़ी ज्यादा फुटवियर ज्यादा जरूर खरीद लें और इसे अपने साथ में ही रखें। ताकि अगर फुटवियर में कोई गड़बड़ी आती है तो आप दूसरी फुटवियर से काम चला लें। ऐसा आपका खास दिन एक फुटवियर की वजह से खराब नहीं होगा।

लहंगे की लंबाई रखें खास ध्यान

बाजार से सैंडिल खरीदते समय अपने लहंगे की लंबाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप पहले ही फुटवियर खरीद चुकी हैं तो उसी के अनुसार लहंगा भी चुनें। ऐसा करने से आखिरी समय पर आपको कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

शादी की जगह का रखें ध्यान

आपको फुटवियर किस जगह पर पहन कर चलना है इस बात का ध्यान जरूर रखें। अगर आपकी शादी किसी फॉर्महाउस में होने वाली है और आपको घास के मैदान में चलना पड़े तो ऐसे में पेंसिल हील न लें। ऐसे में आपको प्लेटफार्म हील्स खरीदनी चाहिए ताकि आप आराम से चल सकें।

ये भी पढ़ें- Puja Ke Niyam: भूलकर भी न करें इन पेड़-पौधों की रविवार के दिन पूजा, घर में आती है आर्थिक तंगी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox