होम / Health Tips: भूलकर भी ना करवाएं शरीर के इन हिस्सों पर टैटू, भुगतने पड़ सकते है गंभीर परिणाम

Health Tips: भूलकर भी ना करवाएं शरीर के इन हिस्सों पर टैटू, भुगतने पड़ सकते है गंभीर परिणाम

• LAST UPDATED : April 10, 2023

Health Tips: आज के समय में कई लोगों को टैटू बनवाने का काफी शौक होता है। वो टैटू तो बनवा लेते है, लेकिन इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझते। जबकि टैटू को बनवाने से पहले आपके लिए कई बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी होता है।

आपको बता दे कि टैटू बनवाने के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन इन सब बातों के बारे में ज्यादातर लोगों के जानकारी नहीं होती है। आपने अक्सर सुना होगा कि टैटू बनवाने वाले व्यक्ति को संक्रमण और एलर्जी की कई शारीरिक परेशानियों होती है, जो आगे चलकर इससे भी बड़ा खतरा भी बन सकता है।

शरीर के इन हिस्सों पर ना करवाएं टैटू

शरीर के कुछ हिस्सों पर टैटू बनवाने से हर किसी को बचना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से कई तरह के खतरें हो सकते हैं। लोगों को अपने जननांगों और आंतरिक होंठ पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए क्योंकि इन जगहों का जख्म भरने में काफी समय लगता है। इसके अलावा, आपको हथेलियों और पैरों के तलवे पर भी टैटू नही करवाना चाहिए। कुछ लोग जीभ और मसूड़ों पर भी टैटू करवाते है, जिसको भी ठीक होने में लंबा समय लगता है और ये कई मुश्किलें भी पैदा कर सकता है।

टैटू बनवाने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

शरीर पर टैटू बनवाने के पहले आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। कई बार गलत तरीके से बनवाया गया टैटू गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है इसलिए टैटू बनवाने के पहले स्किन के डॉक्टर से सलाह लें और अपनी स्किन की जांच करवाएं। साथ ही ये ध्यान रखें की टैटू बनाते वक्त डिस्पोजेबल निडिल का प्रयोग किया गया हो और बनाने वाले ने हाथ में दस्ताने पहने हों, जिससे आपको किसी भी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा ना रहे।

ये भी पढ़ें- Buttermilk Benefits: गर्मियों में छाछ पीने से होते हैं ये फायदे, जानिए पीने का सही समय

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox