होम / Health Tips: अगर आप भी Toilet करने के तुरंत बाद पीते हैं पानी, तो जान लिजिए की यह सेहत को नुकसान पहंचता है या नहीं

Health Tips: अगर आप भी Toilet करने के तुरंत बाद पीते हैं पानी, तो जान लिजिए की यह सेहत को नुकसान पहंचता है या नहीं

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Health Tips:  क्या आप टॉयलेट (Toilet) करने के तुरंत बाद पानी पीते हैं? तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। दरअसल, बहुत से लोग टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पी लेते है। जो आपके शरीर पर कुछ न कुछ असर डालता है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से कि टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना सही है या गलत?

टॉयलेट के तुरंत बाद पानी पीना सही या गलत?

आयुर्वेद और मेडिकल साइंस के मुताबिक टॉयलेट करने के तुंरत बाद पानी पीना आपके लिए सही नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि टॉयलेट करने का पूरा प्रोसेस आपके कि़डनी और ब्लैडर से जुड़ा होता है जिससे आपका शरीर डिटॉक्स होता है। ऐसे में ये किडनी के नॉर्मल प्रोसेस को प्रभावित करता है जिससे किडनी में स्टोन और यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

इन चीजों पर डालता असर

बता दें कि टॉयलेट के तुरंत बाद पानी पीना न केवल किडनी में स्टोन और यूरिन इंफेक्शन बल्कि ब्लैडर के प्रेशर पर भी असर डालता है। टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना से आपके ब्लैडर पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है। जिसकी वजह डाइजेस्टिव पीएच बिगड़ जाती है।

टॉयलेट करने के इतनी देर बाद लें पानी

अगर आप टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना पीते हैं तो आज से ही यह आदत छोड़ दीजिए। जब भी आप टॉयलेट करें तो इसके 20 मिनट बाद ही पानी का सेवन करें।

ये भी पढ़ें- Delhi Leh Bus: देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर फिर से शुरू होने जा रही है बस सेवा, ऐसे कर सकते हैं आप इसकी बुकिंग

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox