India News (इंडिया न्यूज़), Hidden Camera: कहीं घूमने जाते वक्त आप किसी होटल में तो ठहरते ही होंगे। ऐसे में इस बात का डर रहता है कि कहीं उस होटल रूम में हिडेन कैमरा न लगा हो, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि हम आपको बताएंगे इसे पता करने का आसान तरीका।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके कमरे में डिवाइस लगा है तो इसके बारे में आप मोबाइल एप्लीकेशन से पता कर सकते हैं। इसे चेक करने के लिए कई एप्लीकेशन मौजूद हैं, जैसे- हिडन कैमरा डिटेक्टर, डिटेक्ट हिडन डिवाइस आदि।
आप ब्लूटूथ या फिर वाईफाई के सहायता से किसी अन्य डिवाइस के बारे में पता लगा सकते हैं। अगर आपके होटल रूम में फोन के सिग्नल में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको रूम अच्छे तरीके से देख लेना चाहिए कि कोई हिडन कैमरा न लगा हो।
अपने होटल रूम में सभी सामान को ध्यान से देखना चाहिए। कई बार लोग कैमरे को सामानों के पीछे छुपा देते हैं। जैसे- लैंप, एसी पावर एडॉप्टर, अलार्म सेंसर के आसपास और फोन के पास खासकर ध्यान दें। इसके साथ ही आप अपने रूम के बाथरूम को भी ध्यान से देखें और वहां रखे सामान को भी देख लें।
केवल सामानों में ही नहीं कांच में भी कैमरे लगे हो सकते हैं। इसे चेक करने के लिए आप लाइट बंद करके फ्लैश लाइट को सामने कांच के रखे और फिर ये देखें कि कहीं कोई रिफ्लेक्शन हो रही है या नहीं।
ये भी पढ़ें- Kullu News: बेंगलुरु से घूमने आई पर्यटक महिला तीर्थन नदी में बही लापता, तलाश जारी, पढ़ें खबर