होम / IPhone: IPhone का करते हैं इस्तेमाल, तो चोरी होने से पहले करें ये काम

IPhone: IPhone का करते हैं इस्तेमाल, तो चोरी होने से पहले करें ये काम

• LAST UPDATED : November 3, 2023

India News(इंडिया न्यूज) IPhone: आज के दौर में IPhone का उपयोग करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन चोरी होने का खतरा आपको अक्सर रहता होगा। आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे आईफोन चोरी होने के बाद भी चोर आपके फोन के सीम नहीं निकाल पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे?

जानें ई-सिम के बारे में

बता दें कि, फोन के कार्ड स्लॉट में फिजिकल सिम तो आपने लगते हुए सुना और देखा होगा लेकिन आज कल एक नया सिम चलन में आया है, जिसे eSIM कहते हैं। ई-सिम का मतलब है एम्बेडेड सिम जो फिजिकल सिम का डिजिटल वर्जन होती है। आसान भाषा में समझाएं तो इस सिम को आपको फिजिकली सिम कार्ड स्लॉट में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ई-सिम का फायदा यह है कि इस सिम के चोरी होने या खोने का भी खतरा नहीं होता है।

एयरटेल यूजर्स कैसे करें चालू

अब एयरटेल यूजर्स के मन में सवाल होगा कि, हम इसे कैसे एक्टिव करेंगे। ऐसे में आपको फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ई-सिम एक्टिवेट कर सकते हैं। फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करें और उस फोन नंबर को डालकर लॉग-इन करें जिसे आप ई-सिम में अपग्रेड करना चाहते हैं।

इसके बाद होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं। इसके बाद आपको अपग्रेड टू ई-सिम आइकन पर क्लिक करना होगा और फिर ई-सिम के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी। इसके बाद डिवाइस चुने और अपने डिवाइस के 32 अंक वाले EID नंबर को दर्ज करें। वहीं आपके रजिस्टर फोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे वेरिफाई करें, ओटीपी डालने पर आपकी Airtel eSIM रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी। इसके बाद आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर ई-सिम को डाउनलोड करना होगा।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox