इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Maggi Masala Noodles Price Hiked: दिन प्रतिदिन मंहगाई अपने चरमसीमा पर पहुंचती जा रही है। अब मैगी को ही ले लीजिए। जो मैगी का छोटा पैकेट 12 रुपये का था वह अब 14 रुपये का हो गया। वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर और नेस्ले ने चाय, कॉफी और दूध के दाम पहले से ही (14 मार्च) बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें मैगी के बढ़े हुए दाम आज यानि 14 मार्च सोमवार से ही लागू हो चुके हैं। तो चलिए जानते हैं खाने पीने वाली कौन सी चीजों के दाम बढ़े हैं।
नेस्ले इंडिया ने ऐलान किया कि उसने मैगी की कीमतें 9 से 16 फीसदी तक बढ़ा दिया है। नेस्ले इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कीमतें बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए के बजाय 14 रुपए देना पड़ेगा। वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रुपए यानी 12.5 फीसदी बढ़ गई है। जबकि अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाना होंगे। इस हिसाब से इसका दाम 9.4 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
Read More : Cataracts Disease : मोतियाबिंद के लिए जागरूकता का आभाव