होम / Mother’s Day Special 2023: हर मां के लिए मनाया जाने वाला खास दिन, जानिए क्या है Mother’s Day की कहानी

Mother’s Day Special 2023: हर मां के लिए मनाया जाने वाला खास दिन, जानिए क्या है Mother’s Day की कहानी

• LAST UPDATED : May 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mother’s Day Special 2023: यू तो माँ को कई दिन नही होता क्योंकि माँ से ही तो हर दिनो होता है। लेकिन आज 14 मई को पूरे विश्व में मदर्स-डे  मनाया जाएगा। क्योंकि यह दिन सिर्फ मां को समर्पित होता है। से तो मर्दस डे की कोई निश्चित तारिख नही लेकिन हर साल इसे मई के दूसरे सफ्ताह में रविवार को मनाया जाता है। वहीं आपको बता दे मां शब्द का अर्थ आज तक कोई समझ नहीं पाया है क्योंकि मां में ही हमारा पूरा संसार होता है। जैसे कि आप जानते हैं मां हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा होती हैं। इस दिन बच्चें अपनी माँ को स्पेशल फिल कराने के लिए ये दिन मनातें है। इसलिए वो आपनी मां को कुछ खास संदेश भेज कर बिश करते है, उनके लिए केक और कुछ तोफे भी उन्हें गिफ्ट कर सकते है।

जानिए कब से हुई इस दिन की शुरूआत

जानकारी के लिए बता दे कि आज से ठीक 11 साल पहले पहली बार इस दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन के बाद से अब हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप भी अपनी मां को ये खास मैसेज भेजकर अपने प्‍यार का एहसास दिला सकते हैं।

  • मां की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

कभी भूल से भी ‘मां’ को ना रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!

Happy mothers Day Maa

  • मेरे दिल का बस यही है कहना,

मां तुम बस ऐसे ही रहना!!

Happy mothers Day Maa

  • मेरे दिल का बस यही है कहना,

वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!

Happy mothers Day Maa

  • मां की ममता का कोई मोल नहीं,

मां के प्यार को कौन भुलाये,

मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए

Happy mothers Day Maa

  • माँ है मोहब्बत का नाम,

माँ को हजारों सलाम,

कर दे फिदा अपनी जिन्दगी

आए जो बच्चों का नाम…

HAPPY MOTHER’S DAY

ये भी पढ़ें- Summer Drink : गर्मियों में पिएं ये डाइजेस्टिव ड्रिंक, इससे करें आपने पेट की समस्यांओं को दूर

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox