India News (इंडिया न्यूज), New Year 2024: 2024 नए साल का आगाज हो चुका है। शानदार शुरूआत के साथ ही भविष्य के लिए योजनाएं बनाना शुरू हो जाती है। नए साल की शुरूआत होते है लोग प्लानिंग करने लगते है। अपने आने वाले कल को और बेहतर कैसे बनाए इसको लेकर योजनाएं बनाने लगते है। नया साल नया जीवन लेकर आता है। इस दिन लोग नए नियमों के हिसाब से चलना पसंद करते है। कुछ लोग अपने जिंदगी के नियमों में बदलाव करते है और कुछ नहीं। लेकिन जिन लोगों को नए नियमों के हिसाब से चलना पसंद है वो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े। आज के इस आर्टिक में हम आपको कुछ मोटिवेशनल क्वेट्सके बारे में बताएंगे।
नए साल की शुरूआत होते ही लोग अपने हर रिश्ते के लिए कुछ संकल्प लेते है। जिसे आम भाषा में रेजोल्यूशन कहते है। लेकिन अगर आप कुछ जाने माने लोगों की पंक्तियां पढ़तें हैं या फिर शायरी पढ़ते है। तो इन्हें पढ़ने से भी आपको नए साल को और बेहतर समझने में मदद मिलेगी।
कुछ महापुरुषों व श्रेष्ठ व्यक्तियों के अनमोल विचार आपको जीवन जीने में नया नजरियां देगा। इन्हें अपनी जिंदगी में शामिल करके आप अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकते है। इन सभी मोटिवेशनल क्वेट्स को पढ़कर आप अपने जीवन का सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हो।
पढ़िए मोटिवेशनल क्वेट्स
महात्मा गांधी
”अनुभव एक महान शिक्षक है, इसलिए गलतियों से डरो नहीं, उनसे सीख लो।”
मार्टिन लूथर किंग
”अपने सपनों पर विश्वास करो और उन्हें पूरा करने के लिए हर दिन मेहनत करो।”
स्वामी विवेकानंद
“हर काम को तीन अवस्थाओं से गुजरना होता है – उपहास, विरोध और स्वीकृति।”
अल्बर्ट आइंस्टीन
”जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की”
सुकरात
”हर साल एक बुरी आदत को जड़ से खोदकर फेंका जाए तो कुछ ही साल में बुरे से बुरा आदमी भी भला हो सकता है”
राल्फ वाल्डो इमर्सन
‘इसे अपने दिल पर लिख लें कि इस वर्ष का हर दिन सबसे अच्छा दिन है।”
ब्रैड पैस्ले
”कल 365 पेज की किताब का पहला खाली पेज है। अच्छा लिखना।”
विनोबा भावे
”समय बड़ा ही कीमती है, इसे बेकार मत गंवाओ, इसका सदुपयोग करो।”
Read Also: