इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली :
Realme V25 Launched स्मार्टफोन निर्मता कंपनी रियलमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme के इस नए V-सीरीज के फ़ोन में हमे 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसके साथ स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। साथ हे फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देता है। आइए जनते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
फीचर की बात करे तो फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मिलता है। फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Realme UI 3.0 की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फ़ोन में 6.6 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर की मदद से फ़ोन में स्क्रीन रिफ्रेश रेट को 120Hz से 30Hz तक बदलने की सुविधा है। इस फ़ोन में 6 तरह के रिफ्रेश रेट- 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स मिलती है। (Realme V25 Launched)
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। जिसके साथ 12GB की RAM सपोर्ट दिया गया है। फ्री स्टोरेज के इस्तेमाल से आप स्मार्टफोन की RAM को 19GB तक बढ़ा सकते हैं । फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme V25 Launched जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 MP का है साथ ही एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो शूटर दिए गया हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में सामने की तरफ 16 MP का कैमरा मिलता है।
प्राइस की बात करे तो फ़ोन फ़िलहाल एक स्टोरेज ऑप्शन 12GB रैम + 256GB में लॉन्च हुआ है। चीन में इस फ़ोन की कीमत CNY 1,999 है जो भारतीय रुपये में लगभग 23,900 रुपये है। यह डिवाइस पर्पल MSI, वीनस और फिरमेनेंट ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलने वाला है।
Read More: Saurabh Chaudhary Won Gold Medal : ISSF World Cup में भारत को जीताकर गोल्ड मैडल किया अपने नाम
Read More : Railway Line Works Progress: 20 से 24 किलोमीटर तक बनेगी रेललाइन