India News (इंडिया न्यूज़), Scalp Psoriasis: कई बार हमारे सिर में पपड़ी जमने लगती है जिससे काफी ज्यादा खुजली भी होती है। इसे लोग डैंड्रफ भी समझते हैं। ये परेशानी जब ज्यादा बढ़ जाती है तो दर्दनाक होने लगती है। ये डैंड्रफ बालों से कपड़ों पर भी गिरने लगता है। खुजली करने की वजह से हमारे स्कैप्ल पर रैशेज या खरोंच कि निशान पड़ने लगते हैं। इसका कारण स्कैल्प सोरायसिस होता है। सोरायसिस एक इम्यून मिडिएटिड जेनेटिकल डिटर्माइन स्किन कंडीशन है। इसमें स्किन, सिर, नाखून और जोड़ों पर असर पड़ता है। इसमें सिर में प्लॉक बन जाते हैं और लोग इसे डैंड्रफ समझने लगते हैं। तो आइए जानते हैं इसे ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में।
सिर ड्राई होने और खुश्की से पपड़ी बनने लगती है। ऐसे में खुजली बढ़ जाती है। इसे ठीक करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबायोटिक गुण भरपूर मात्रा में होते हैं। इससे स्कैल्प पर मसाज करने से आराम मिलेगा।
एलोवेरा से ड्राईनेस कम होती है। ये एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होता है। ये मॉइस्चराइजिंग क्रीम की तरह काम करता है। एलोवेरा त्वचा की जलन को कम करता है। इसे सिर मे लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी भी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
सिर और बालों के लिए दही बेहद अच्छा होता है। इससे डैंड्रफ में भी काफी हद तक आराम मिलता है। इससे सिर पर जमी डेड स्किन या पपड़ी जैसी परत को दूर भगाया जा सकता है। आप दही और केला को मैश करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा दही और अंडा लगाने से काफी आराम मिलता है।
ये भी पढ़ें- Make-up Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी दिखना चाहती हैं सुदंर, तो इन मेकअप टिप्स को अपनाएं