होम / Shahtoosh Shawl Price: 15 लाख रुपए में मिलता है यह खास शॉल लेकिन भारत में ये बैन है

Shahtoosh Shawl Price: 15 लाख रुपए में मिलता है यह खास शॉल लेकिन भारत में ये बैन है

• LAST UPDATED : November 22, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Shahtoosh Shawl Price: हम जब भी अच्छे शॉल की बात करते हैं तो उसमें पश्मीना का नंबर सबसे उपर आता है। इसके साथ और भी लोगों को पहली पसंद पश्मीना ही होती है। ऐसे में ये भी कहा जाता है कि पश्मीना साल काफी महंगा होता है और साथ ही इसके गर्म होने की वजह से इसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इससे भी काफी महंगा एक शॉल आता है जिसकी कीमत का आप सही से अंदाजा नही लगा सकते। इसका नाम है शहतूश शॉल, जो काफी गर्म होती है। आइए बताते हैं आपको इसके बारे में।

ऐसा क्या है खास इस शॉल में

शहतूश शॉल की बात करें तो ये चिरू नाम के जनवरों के बालों से यह बनाया गया है। बता दें कि ये जानवर बर्फीले पहाड़ पर पाए जाते हैं और इनके बालों का इस्तेमाल करके महंगे शहतूश शॉल बनाए जाते हैं। इन बालों की वजह से शॉल काफी गर्म होती है, इसलिए इन्हें काफी पसंद किया जाता है।

इतने महंगे क्यों होते हैं?

इसके महंगे होने की सबसे पहली वजह किसी जानवर के बाल से बनना है। इसके साथ ही चीरू जानवर को काफी दुर्लभ माना जाता है और इनके बालों को जमा करना काफी मुश्किल माना जाता है। शहतूश शॉल बनाने को लेकर ये कहा जाता है कि एक शॉल बनाने में कम से कम 4-5 चिरू के बालों का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है।

कितने में मिलता है एक शॉल

अगर शहतूश शॉल की कीमत के बारे में बात करें तो इसका रेट 5000 डॉलर से लेकर 20 हजार डॉलर तक है। यानी भारतीय पैसों में इसे खरीदने के लिए आपको 10-15 लाख रुपये तक आपको खर्च करने पड़ सकते हैं।

भारत में क्यों बैन है शहतूश

जानकारी के मुताबिक भारत में इसकी बैन होने की वजह इसकी मेकिंग प्रोसेस है। रिपोर्ट के मुताबिक एक शॉल बनाने में 4 से 5 चिरु की मौत हो जाती है। इस जानवर की लगातार हो रही मौत की वजह से इस शॉल को बैन कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 1975 में IUCN द्वारा शहतूश शॉल को बैन कर दिया गया था। फिर 1990 में भारत ने भी इस शॉल पर प्रतिबंध लगा दिया।

Also Read: Ambedkar Awas Yojana: इस स्किम के जरिए सरकार लोगों को घर…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox