India News (इंडिया न्यूज़), Sleeping Jerk: आपके साथ कई बार एसा होता होगा की आपको नींद में अचानक से झटका लगता होगा, या फिर कीसी ऊंची जगह से गिरने का एहसास होता होगा। तो चलिए बता दें, इसे अंग्रेजी में हम सलीपिंग जर्क कहते है। दरअसल, नींद में कई बार हमें ऊपर से गिरने का एहसास होता हैं और हम तेज झटका लगने के कारण अचानाक से उठ जाते हैं। ऐसे झटके लगभग हर किसी को आते ही रहते हैं। कुछ लोग इन झटकों से इतना डर जाते हैं कि फिर से नहीं सो पाते। कई लोग सोचते है की आखिर ये सपने है या फिर कोई परेशानी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर नींद में क्यों महसूस होते है झटके।
चाय कॉफी के ज्यादा सेवन करने से या फिर ज्यादा एक्सरसाइज और वर्कआउट करने से भी हाइपनिक जर्क परेशानी हो जाती हैं। इसके अलावा इमोशनल स्ट्रेस या नींद की कमी से भी हो ये हो सकता है।
Reported By: Soumya Madan
ये भी पढ़ें- Sore throat Remedies: बदलते मौसम कि वजह से गले के दर्द और खराश से हैं परेशान, तो ये असरदार नुस्खे अपनाएं