होम / Summer Skin Care Tips: गर्मियों में हो रही हैं स्किन प्रॉब्लम, तो करें ये उपाय और पाएं छुटकारा

Summer Skin Care Tips: गर्मियों में हो रही हैं स्किन प्रॉब्लम, तो करें ये उपाय और पाएं छुटकारा

• LAST UPDATED : April 30, 2023

ये है आसान घरेलू उपायें जिस करके आप भी पा सकते है स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा

India news (इंडिया न्यूज़), Summer Skin Care Tips: गर्मियां आते ही स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। जिसका कारण है बदलता मौसम और इसकी वजह से स्किन में अलग-अलग बदलाव देखने को मिलता है। जैसे कि स्किन में खुलजली होना,रैशेश होना, पिंपल्स होना और फिर इसी वजह से त्वचा ड्राई भी होने लगती है। अगर आपकी स्किन में भी ऐसे कुछ नए बदलाव देखने को मिले तो जल्द ही आपको ये घरेलू उपाय कर लेना चाहिए। इससे आपकी स्किन में निखार आ जाएगा और साथ ही साथ स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर हो जायेगी।

चंदन का पाउडर-
इसे लगाने से स्किन में जो ड्राइनेस होती है, वो दूर हो जाती है। क्योंकि चंदन में एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते है। जो हमारी स्किन को ढीला होने और झुरियां होने से बचाता है। इसका फेसपैक बनाकर लगाने से स्किन को बेहद फायदा मिलता है।

दही के फ़ायदे-
दही को त्वचा पर क्लींज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये फिर आपकी त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। धूप में स्किन के झुलस जाने से आपको सनबर्न जैसी समस्यायाएं हो जाती है। तो इस वक्त आपके स्किन के लिए दही का इस्तेमाल बहुत फ़ायदेमंद होता है। क्योंकि इससे त्वचा की खुजली और जलन शांत हो जाती है।

नारियाल का तेल –
रात में सोने से पहले आपने चहरे पर नारियाल का तेल जरूर लगाए। इसको लगाने से हमारे स्किन के जो प्रोर्स होते है, वो उससे भरने में मदद करता है और इसके अलावा त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता हैं। क्योंकि नारियल के तेल को स्किन के लिए काफ़ी ठंडा माना गया है।

एलोवेरा जेल-
इसको त्वचा पर लगाने से पिंपल दूर होते है। इसका उपयोग 15-20 मिनट के लिए हर रोज करें। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो रूखी, पिंपल और चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने में मदद करती हैं। इसका उपयोग दिन में दो बार करे।

ये भी पढ़ें- Sooraj Pancholi: जिया खान के साथ आपसी रिश्ते पर सूरज पंचोली का बयान, कहा- उसे मेरी जरूरत नहीं…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox