होम / Tax Saving Scheme: इन सरकारी योजनाओं से आप बचा सकते हैं लाखो का टैक्स, जानें कैसे

Tax Saving Scheme: इन सरकारी योजनाओं से आप बचा सकते हैं लाखो का टैक्स, जानें कैसे

• LAST UPDATED : November 25, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), Tax Saving Scheme: केंद्र सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, ये योजनाएं सिर्फ मुनाफा ही नहीं, बल्कि मिडिल क्‍लास को टैक्‍स सेविंग का लाभ भी देती हैं, अगर आप एक टैक्‍सपेयर हैं और रिटर्न के साथ टैक्‍स बचाना चाहते हैं तो ये योजनाएं आपके लिए हैं, इन योजनाओं में निवेश करके आप लाखों रुपये का टैक्‍स बचा सकते हैं।

हम बात कर रहें हैं छोटी बचत योजनाओं की, जिसे आप Post Office के माध्‍यम से खोल सकते हैं, छोटी बचत योजनाओं के तहत शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्‍ग टर्म का निवेश है, छोटी बचत योजना के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंउ (PPF), टर्म डिपॉजिट (Term Deposit),  सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Saving Scheme) और सुकन्‍या समृद्धि (SSY) जैसी कई योजनाएं शामिल हैं, वहीं टैक्‍स सेविंग में EPF जैसी योजना भी है।

PPF में निवेश पर कितनी छूट 

छोटी बचत योजना के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) एक ऐसी योजना है, जिसमें इनकम टैक्‍स (Income Tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की सेविंग की जा सकती है, इसमें निवेश की अधिकतम अमाउंट सालाना 1.5 लाख रुपये है, जिस कारण यह योजना पूरी तरह से टैक्‍स छूट के तहत है, PPF एक लॉन्‍ग टर्म इंवेस्‍टमेंट स्‍कीम है, जिसमें कम से कम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है, इस योजना के तहत ब्‍याज 7.1 फीसदी है, इसमें कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY)

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केंद्र सरकार की योजना के तहत सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम को चालू किया गया था, इस योजना में लड़कियों के नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं और हर साल लाखों रुपये का टैक्‍स बचा सकते हैं, इस योजना के तहत निवेश की गई रकम बेटी के 18 साल की उम्र में आधी और 21 साल के होने पर पूरी रकम निकाली जा सकती है, इस योजना के तहत ब्‍याज 8 फीसदी है।

EPF स्‍कीम के तहत टैक्‍स छूट 

PF खाते या कर्मचारी भविष्‍य निधि के तहत 1 कर्मचारी को हर महीने अपने वेतन में से 12 फीसदी का योगदान देना पड़ता है, वहीं कंपनी या संस्‍था की ओर से भी आपके PF अकाउंट में इतना ही योगदान दिया जाता है, यह स्‍कीम भी टैक्‍स सेविंग के तहत आती है, जिसमें आयकर की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट देती है, सरकार की ओर से इस योजना में 8.1 फीसदी का ब्‍याज दिया जाता है, यह स्‍कीम खासतौर पर रिटायरमेंट के लिए पैसा जमा करती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इमरजेंसी फंड के तौर पर पैसे को निकाल सकते हैं।

Read More:

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox