India News ( इंडिया न्यूज), Telegram Features: इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक की तरह टेलीग्राम दुनिया भर में ज्यादा यूज किए जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है। बता दें कि इसको इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 800 मिलियन से भी जयादा है। ऐसे में कंपनी अपने ऐप में हमेशा नए-नए फीचर जोड़ती रहती है ताकि यूजर को इसका एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा मिल सके। कंपनी ने इसी के लिए एक नए फीचर को टेलीग्राम में जोड़ा है।
बता दें कि मेटा ने टेलीग्राम को ही देख कर अपने प्रोडक्ट्स में चैनल का फीचर दिया था। अब आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करते ही उससे जुड़े सिमिलर चैनल दिखाई देंगे। यानी अगर आप पढ़ाई का चैनल जॉइन करते हैं तो उससे ही जुड़े चैनल आपको डिस्कवरी फीड में दिखाई देंगे। इसके साथ ही अब इसको इस्तेमाल करने वाले स्टोरी को भी रीशेयर कर सकते हैं. ये केवल उसी पर काम करेगा जिसपर Everyone मार्क किया गया होगा।
पहले वॉइस टू टेक्स्ट फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के ही पास था। लेकिन अब नए फीचर की बदौलत ये फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इसकी मदद से आप आसानी से लम्बे वॉइस नोट को टेक्स्ट में पढ़ पाएंगे। बता दें कि ऐसा केवल 2 वॉइस नोट ही आप हफ्ते में पढ़ पाएंगे। ये सभी वॉइसनोट पर लागू नही होगा। इसके साथ कंपनी ने स्टोरी स्टैट, चैनल में कस्टम इमोजी रिएक्शन के अलावा और भी नए फीचर्स को जोड़ा है।
Read More: