होम / Travel Skin Care Tips : अगर आप भी गर्मीयों में घूमने-फिरने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 स्किन केयर टिप्‍स को बिल्कुल भी भूलनें की गलती ना करें

Travel Skin Care Tips : अगर आप भी गर्मीयों में घूमने-फिरने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 स्किन केयर टिप्‍स को बिल्कुल भी भूलनें की गलती ना करें

• LAST UPDATED : May 3, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Travel Skin Care Tips : गर्मी के टाइम में जब बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां पड़ जाती हैं तो अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। जिसके बाद वो अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए निकल पड़ते हैं। पर घूमने जाते वक्त आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लमस भी हो सकती हैं। जैसे सन बर्न, चेहरे पर खुजली, ड्राइनेस और टैनिंग जैसी प्रॉब्लमस से जूझना पड़ता है। तो ट्रैवल करते वक्त आप कुछ ज़रूरी स्किन केयर टिप्‍स को फॉलो करेंगे, तो आप आपनी स्किन को इन सारी प्रॉब्लमस से बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह से करें स्किन केयर ट्रैवल के दौरान।

ट्रैवल के दौरान इस तरह करें स्किन केयर

सनस्‍कीन ज़रूरी

अगर आप कभी भी घूमने जाएं, तो आप आपने बैग में सनस्क्रीन ज़रूर कैरी करें और ऐसे में ध्यान रखें की आप एंटी-टैन सनस्क्रीन या सन ब्लॉक हि लें। वहीं बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरुर लगाएं। पर साथ में इस बात का भी ध्यान रखें की इसका असर सिर्फ 1 घंटे तक ही रहता है। ऐसे में इसका इस्तमाल समय-समय पर करते रहें।


दोपहर की धूप से बचें

अगर आप समुद्र के किनारे या बर्फ के पास वाली जगह पर जा रहें है तो ऐसे में आपके स्किन सूरज का प्रभाव ज्यादा पड़ता है। इसलिए दोपहर 12 से 3 बजे तक ऐसी जगाहों पे बहार निकलने से बचें।

साथ में फेशियल क्‍लिंजर करें कैरी

जब भी आप कही भी ट्रैवल करते है, तो अपने साथ फेशियल क्‍लिंजर ज़रूर कैरी करें। इससे समय-समय पर जहां भी बाथरूम या वॉश रूम दिखें अपने चेहरे को धूते रहें। इस कारण आपकी स्किन प्रदूषण और धूल के प्रभाव से बची रहेंगी।

मॉश्‍चराइजर भी रखें साथ

स्किन को जब भी क्‍लीन करें तो उसके बाद मॉश्‍चराइजर जरुर अप्‍लाई करा करें। क्योंकि इसी लगाने से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी।

होटल स्किन केयर प्रोडक्‍ट से रहें दूर

जैसे हम सबको आमतौर पर होटल में रुकना पड़ता हैं। तो ऐसे में कोई भी स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स जो आपको वहा उपलब्‍ध कराया जाता है, जैसे मसलन, साबुन, लोशन, क्रीम वगेरा को इस्‍तेमाल न करें। बल्कि आपना पर्सनल प्रोडक्‍ट्स ही इस्‍तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- Mehekk Chahal On Trolls: जब ‘तुझे तो हिंदी बोलनी नहीं आती…’, इस बात को लेकर ट्रोल हुई थीं ये एक्ट्रेस, अब दिया मुंहतोड़ जवाब

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox