होम / Vehicle Registration Fees Increase : पुराने वाहन वाले हो जाये सावधान 1 अप्रैल से बढ़ने वाला है रेजिस्ट्रेशन

Vehicle Registration Fees Increase : पुराने वाहन वाले हो जाये सावधान 1 अप्रैल से बढ़ने वाला है रेजिस्ट्रेशन

• LAST UPDATED : March 21, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Vehicle Registration Fees Increase: यदि आपको पास भी 15 साल से पुराना वाहन है ये खबर आपके लिए है। क्योकि सरकार अब रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने की तैयारी में है। भारत सरकार देश में प्रदूषण को रोकने का भरसक प्रयास कर रही है और इसके लिए 1 अप्रैल को नया नियम लागू किया जाने वाला है। नए नियम के तहत दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में 1 अप्रैल से 15 साल से पुराने वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन महंगा हो जाएगा। एक दशक से अधिक पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने की फीस 8 गुना बढ़ जाएगी।

एक रिपोर्ट मुताबिक, सभी 15-साल पुरानी कारों के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने की लागत 600 रुपये की जगह अब 5,000 रुपए होगी। टू-व्हीलर्स के लिए, ग्राहक को अब 300 रुपये की जगह 1,000 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह इंपोर्टेड कारों के लिए यह खर्च 15,000 रुपए के बजाय 40,000 रुपए हो जाएगा।

रि-पंजीकरण में अगर हुई देरी तोह भरना होगा इतना जुर्माना

इतना ही नहीं, निजी वाहन के रि-पंजीकरण में देरी करने पर हर महीने 3000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कमर्शियल वाहनों के लिए यह जुर्माना हर महीने 500 रुपए का होगा।

दरअसल, 15 साल से पुराने हो चुके निजी वाहन को हर 5 साल में रिन्यू के लिए आवेदन करना होगा। हालांकि, यह नियम राजधानी दिल्ली के लिए नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल वाहनों को 15 साल और डीजल वाहनों को 10 साल के बाद अमान्य माना जाता है। (Vehicle Registration Fees Increase)

विंडशील्ड पर लगाना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट

भारत में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर है और इसे कम करने के लिए कई तरह के कदम भी उठाए गए हैं। इसी के तहत अब सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों की विंडशील्ड पर फिटनेस सर्टिफिकेट प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।(Vehicle Registration Fees Increase)

ये फिटनेस प्लेट (fitness plate) गाड़ियों की Number Plate की तरह होगी, जिसपर फिटनेस की एक्सपायरी डेट भी अंकित होगी। नीले स्टिकर पर पीले रंग से लिखा होगा कि वाहन कब तक फिट रहेगा।

Vehicle Registration Fees Increase

Read more: Ukraine Russia War Live Update 21 March 2022 कीव शॉपिंग मॉल पर हुई एयर स्ट्राइक, जाने मरने वाले लोगो की संख्या

Read More : Inter University Women’s Netball Competition: धर्मशाला में हो रही प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से प्रतिभागी टीमें ले रही हैं हिस्सा

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox