होम / Winter Solstice: आज है साल की सबसे बड़ी रात, 16 घंटे तक छाया रहेगा अंधेरा

Winter Solstice: आज है साल की सबसे बड़ी रात, 16 घंटे तक छाया रहेगा अंधेरा

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Winter Solstice: आज की रात इस साल की सबसे लंबी रात है। वहीं आज का दिन इस साल का सबसे छोटा दिन रहा। इस रात के बाद से सर्दी के मौसम में और भी इजाफा हो जाएगा और भयानक सर्दी शुरू हो जाएगी। इसे Winter Solstice कहते हैं। आइए जानते हैं कि इसका मौसम पर क्या असर पड़ने वाला है

आज 16 घंटे की होगी रात

21 दिसंबर यानी आज का दिन इस साल की सबसे लंबी रात होगी। आज दिन 8 घेंटे का रहा तो वहीं रात 16 घंटे की रहेगी। इसे विंटर सोल्सटिस कहते हैं, इस दिन सूर्य कर्रक रेखा से मकर रेखा की ओर उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ प्रवेश करता है। ये वो वक्त होता है जब सूरज की रौशनी बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं।

सबसे छोटे दिन को विंटर सोल्सटिस कहते हैं

बता दें कि साल के सबसे छोटे दिन को सोल्सटिस कहते हैं। इस दिन सूरज से धरती की दूरी काफी अधिक हो जाती है। वहीं पृथ्वी पर चांद की रौशनी ज्यादा देर तक रहती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते समय लगभग 23.4 डिग्री झुकी होती है। इस झुकाव की वजह से प्रत्येक गोलार्द्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य की रौशनी मिलती है।

Also Read: Jammu Kashmir: जवानों के ले जा रही ट्रक पर गोलीबारी, जम्मू-कश्मीर…

Also Read: WFI Election: साक्षी मलिक का कुश्ती से संन्यास, बोलीं- WFI…

Also Read: Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री को दो साल कैद की…

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox