India news (इंडिया न्यूज़), Most Powerful Passports: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग लिस्ट जारी की गई। जिसमें फ्रांस ने वापसी करते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जबकि भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के अनुसार, फ्रांसीसी पासपोर्ट 194 देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा की अनुमति देता है।
भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर है। क्योंकि भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 84वें से गिरकर 85वें पर आ गई है। हालांकि, इस बार भारत में वीज़ा मुक्त देशों की संख्या बढ़ गई है। पिछले साल जहां भारतीय पासपोर्ट धारक 60 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते थे, वहीं इस साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान के साथ-साथ सिंगापुर और स्पेन भी शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान इस रैंकिंग में 106वें नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश 102वें नंबर पर है।
बता दें कि भारत के पड़ोसी देश मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर बना हुआ है और ईरान, मलेशिया, थाईलैंड ने हाल ही में भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की घोषणा की है। लेकिन फिर भी भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें-