India News HP (इंडिया न्यूज़), Bilaspur News: पंजाब सीमा से सटे जिला बिलासपुर के दबट इलाके में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से आभूषण छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग कार में सवार होकर पंजाब की ओर भाग गए. बाद में कोट पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें कीरतपुर के पास पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले के दबट निवासी दो महिलाएं सड़क किनारे बैठकर आपस में बात कर रही थीं, तभी एक स्विफ्ट कार उनके पास आकर रुकी. कार से रास्ता पूछने के बहाने उतरे दो युवकों ने महिलाओं की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और महिलाओं के पहने हुए आभूषण छीनकर पंजाब की ओर भाग गए। जिसके बाद महिला ने तुरंत घटना कि जानकारी दी. गाडी में 3 युवक और एक महिला बैठी थी
कोट पुलिस पंजाब की ओर भागे बदमाशों का पीछा करती रही और आखिरकार पंजाब पुलिस की मदद से बदमाशों को कीरतपुर साहिब के पास पकड़ लिया गया।
तीनों आरोपी युवक और पकड़ी गई एकमात्र महिला पटियाला के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक नाबालिग है और बाकी दो की औसत उम्र करीब 20 साल है. आरोपियों के पास से महिलाओं के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं.
यह भी पाया गया कि महिलाओं की कनपटी पर तानी गई रिवॉल्वर नकली थी और पिस्तौल के आकार का एक सिगरेट लाइटर था।
Also Read: