होम / Haryana Politics: सोनीपत पहुंचे हरयाना के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात

Haryana Politics: सोनीपत पहुंचे हरयाना के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात

• LAST UPDATED : January 7, 2024

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Haryana Politics: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को सोनीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतीमा का अनावरण किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आने वाले लेकसभा, विधानसभा चुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने इलेक्शन को लेकर कहा कि मुझे नही लगता की दोनों चुनाव एक साथ होंगे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हरियाणा की हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास हो रहा है। साथ ही पूरे स्टेट में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने साशन में सिर्फ रोहतक की ही तरक्की की है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पोर्टल बंद करने की बात करती है, लेकिन उन्हें नही पता कि आज पोर्टल से ही सारा काम आसान हो रहा है। कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों को तोड़ने का काम किया है।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

डिप्टी सीएम ने इस दौरान आने वाले लोकसभा और विधासभा चुनाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता दोनों इलेक्शन एक साथ होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पोर्टल बंद करके आम जनता को परेशान करना चाहती है। अब बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन सीधा उनके खाते में आ जाती है। कांग्रेस ने 73 हजार एकड़ जमीन अपने दामाद को बेचने का काम किया है। उन्होंने लोगों को ये भी आश्वासन दिया कि यमुना की कटाई का हम स्थाई समाधान करेंगे।

Also Read: Pregnancy Tips: Pregnancy के दौरान अपनाएं ये हेल्थ टिप्स, मिलेगा फायदा

Also Read: Uber Facility: Uber दे रहा यात्रियों को नई सुविधा, क्या इस…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox