होम / Arvind Kejriwal News: केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले 4 जून को टीवी देखूंगा तो सुकून…..

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले 4 जून को टीवी देखूंगा तो सुकून…..

• LAST UPDATED : May 17, 2024

India News Punjab ( इंडिया न्यूज ) Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में चुनावी सरगर्मी तेज है। इसी दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेल में उनपर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा ”सीएम भगवंत मान मुझसे जेल में मिलने आते थे। जेल प्रशासन के अधिकारी उनको जाली के दूसरी तरफ से मिलने की इजाजत देते थे। मेरा इंसुलिन बंद कर दिया गया। मेरा शुगर बढ़ गया था।”

Also Read: Himachal Lok Sabha Election: CM सुक्खू ने BJP पर बोला हमला,…

2 सीसीटीवी कैमरे लगे थे: सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा “मैं, जिस सेल में था उसमें 2 सीसीटीवी लगे थे। वहां, मुझे पूरी तरह मॉनिटर किया जा रहा था। उसका एक प्रसारण पीएमओ में होता था। वहां भी देखा जाता है कि केजरीवाल क्या कर रहा है? अगर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी कि आप कैसे रह रहे हैं तो कैसा लगेगा?” उन्होंने कहा पंजाब चुनाव में 10 दिन से कम समय रह गए हैं। खूब मेहनत करनी है। 13 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें आपको जीतनी है। 2 जून को सरेंडर करना है। वापस जेल जाऊंगा, वहां चार जून को जब रिजल्ट आ रहे होंगे, तो सेल से टीवी देखूंगा। मुझे बहुत खुशी मिलेगी कि जब पता चलेगा कि पंजाब की 13 की 13 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी।”

जेल में बहुत यादी आती थी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा ”जेल में आप लोगों की बहुत याद आती थी। आज यहां पर एमपी, एमएलए और काउंसलर सभी मौजूद हैं। मैं, जैसे जेल से निकला, संदीप पाठक को बोला था कि पंजाब और दिल्ली के अपने लोगों से मिलना चाहता हूं। कोई एजेंडा नहीं है। सभी से मिलना चाहता हूं। मन कर रहा सभी को गले लगा लूं। वहां जेल में सीएम भगवंत मान साहब मिलने आया करते थे। वो बताते थे कि सभी लोग आपको मिस कर रहे हैं।”

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox