India News (इंडिया न्यूज़), Chandigarh Mayor: मंगलवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने मेयर चुनावों में हुई गड़बड़ी के मामले के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने BJP और AAP के बीच विवाद के केंद्र में आठ अमान्य वोटों की जांच की, और कहा कि उन्हें फिर से गिना जाएगा और वैध माना जाएगा।
चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार एक सामान्य परिवार से आते हैं। उन्होंने साल 2005 में अपनी 12 वीं की परीक्षा पार की थी। उनकी पत्नी का नाम ममता है। कुलदीप कुमार के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम आदित्य और उमंग है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला भी दर्ज है।
कुलदीप कुमार चंडीगढ़ नगर निगल में आम आदमी पार्टी के पार्षद के तौर पर जीते थे। अपने प्रशंसकों के बीच कुलदीप कुमार टीटा नाम से भी मशहूर हैं। ऐसे में उनके समर्थक उन्हें टीटा कहकर भी बुलाते हैं। कुलदीप कुमार टीटा की उम्र 40 साल है। चुनावी शपथपत्र की मानें तो उनकी सालाना आय 4 लाख 80 हजार है।
कुलदीप कुमार टीटा को INDIA गठबंधन की ओर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया था। इस चुनाव में बीजेपी के पास 14 पार्षद थे। वहीं आम आदमी पार्टी के पास 13 और कांग्रेस के पास 7 विधायक थे। ये चुनाव AAP और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। जिसके बाद ये तय था कि मेयर AAP का ही बनेगा। हालांकि बाद में AAP और कांग्रेस के 8 वोटों को रद्द कर दिया गया था। और 16 वोट पाने वाली बीजेपी का मेयर बन गया था। कुलदीप ने जैसे ही जाना उन्हें हार मिली है, वह रोने लगे। जिसके बाद AAP और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुलदीप कुमार टीटा के नए मेयर होने की घोषणा पर AAP सुप्रीमों ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, कुलदीप कुमार एक गरीब घर के लड़के हैं। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।
कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2024
ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: हमने जीत छिनी है, मेयर चुनाव मामले पर…
ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ का मेयर होगा AAP का उम्मीदवार, SC…
ये भी पढ़ें-Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट है बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस! BAFTA…