India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने लिस्ट में अपने 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस बीच भाजपा ने फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेन कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया है। वहीं कांगड़ से बीजेपी ने डॉ. राजीव भारद्वाज को मैदान में उतारा है।
BJP releases 5th list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
Nityanand Rai to contest from Ujiarpur.
Giriraj Singh from Begusarai.
Ravi Shankar Prasad from Patna Sahib.
Kangana Ranaut from Mandi.
Naveen Jindal from Kurukshetra.
Sita Soren from Dumka.
Jagadish… pic.twitter.com/xQOR2BDpA0— ANI (@ANI) March 24, 2024
इसी बीच कंगना रनौट ने एक्स कर कहा, मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूँ।
My beloved Bharat and Bhartiya Janta’s own party, Bharatiya Janta party ( BJP) has always had my unconditional support, today the national leadership of BJP has announced me as their Loksabha candidate from my birth place Himachal Pradesh, Mandi (constituency) I abide by the high…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 24, 2024
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट के भावला में हुआ था। कुछ समय पहले ही कंगना ने बिलासपुर के सोशल संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया था। उन्होंने अपना संबोधन हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने रखा था। कंगना का एक घर मनाली में भी है।
ये भी पढ़ें- Weather: हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की…