India News Punjab ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: पंजाब के संगरूर जिले से दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहरीली शराब पीने 4 लोगों की मौत हो गई है। ये पूरा मामला संगरू जिले के दिरबा पुलिस थाना का बताया जा रहा है। सूचना मिलसने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामवले की जांच की जा रही है।
पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। ये घटना दिरबा पुलिस थाना के गुज्जरां गांव की बताई जा रही है। बता दें कि हाल में ऐसा ही मामला हरियाणा से भी आया था। जहां सूबे के यमुनाननगर जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अंबाला के भी दो लोगों ने अपनी जवान गंवा दी थी।
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि अंबाला में जिन 2 लोगों की मौत हुई थी वो उत्तर प्रदेश के के मजदूर थे। उन्होंने नकली शराब को पिया था। जो अंबाला में अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिकत दोनों ही अंबाला के एक गांव में किराए पर रहते थे फैक्ट्री में काम करते थे।
Also Read: Himachal News: हिमाचल में स्कूलों के लिए बड़ा कदम, नौंवी से…
Also Read: Punjab Crime: गांव में आए प्रेमी जोड़े की परिजनों ने कर दी…
Also Read: Weather Update: इन राज्यों में आज बारिश, तेज हवाएं और ओलों…