होम / Guruwaar Puja: गुरुवार की पूजा में जरूर करें ये काम, विष्णु जी प्रसन्न हो देंगे मनचाहा आशीर्वाद

Guruwaar Puja: गुरुवार की पूजा में जरूर करें ये काम, विष्णु जी प्रसन्न हो देंगे मनचाहा आशीर्वाद

• LAST UPDATED : October 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Guruwaar Puja: गुरुवार के दिन हिंदू धर्म में भगवान श्री विष्णु को पूजा जाता है। यह दिन विष्णु जी को समर्पित होता है। ऐसा माना आता है कि यदि कोई व्यक्ति बृहस्पतिवार को श्री विष्णु की पूजा आराधना करता है। जिसके बाद उन्हें आशीर्वाद प्राप्त होता है। पूरे जग के पालनहार को प्रसन्न करने के लिए लोग गुरुवार को व्रत रखते हैं। यदि आप भी आज श्री विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पूजा के बाद धूप-बत्ती से यह आरती जरूर करें। यह विष्णु जी की प्रसिद्ध आरती हैं।

ॐ जय जगदीश हरे आरती

ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जया जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट(2), क्षण में दूर करें ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का(2) ।
सुख सम्पति घर आए(2), कष्ट मिटे तन का ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी(2) ।
तुम बिन और न कोई, प्रभु बिन और न कोई, आस करूं मैं किसकी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम ही जग के दाता, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम अन्तर्यामी ।
पारब्रह्म परमेश्वर(2), तुम सब के स्वामी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता(2) ।
मैं मूरख फलोकामी, मैं सेवक तुम स्वामी, कृपा करो भर्ता॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति(2) ।
किस विधि मिलूं दयामय(2), तुमको मैं कुमति ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, ठाकुर तुम मेरे, स्वामी रक्षक आप मेरे ।
अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ, द्वार पड़ु मैं तेरे ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, स्वमी पाप (कष्ट) हरो देवा ।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ(2), सन्तन की सेवा ॥

ओम जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥

ये भी पढ़े- HP Cabinet Decisions: कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए बड़े फैसले,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox