होम / Shiv ji ki Aarti: सोमवार के दिन करें शिव जी को प्रसन्न, पूजा के समय पढ़े ये आरती

Shiv ji ki Aarti: सोमवार के दिन करें शिव जी को प्रसन्न, पूजा के समय पढ़े ये आरती

• LAST UPDATED : December 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Shiv ji ki Aarti: सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस दिन को भोलेनाथ को अर्पित किया गया है। इस दिन शंकर जी की पूजा करने से वे आपके सभी कष्टों का नाश करते है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा को आप उनकी आरतती कर पूरा कर सकते है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पढ़े ये आरती-

भगवान शिव की आरती

जय शिव ओंकारा, स्वामी ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

ये भी पढ़े- Health Tips: ये चीज खाने के तुरंत बाद न पीए पानी,…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox