होम / Teacher Jobs: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, TGT, JBTऔर शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया शुरू

Teacher Jobs: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, TGT, JBTऔर शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया शुरू

• LAST UPDATED : October 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Teacher Jobs: हिमाचल प्रदेश के हजारों युवाओं को शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिला है। बता दें कि JBT, शास्त्री और TGT की भर्ती प्रक्रिया कई जिलों में शुरू हो गई है।

इन पदों पर बंपर भर्ती

बता दें कि JBT और शास्त्री के 1354 और TGT के 1409 पदों पर भर्ती होनी हैं। नवंबर माह में काउंसिल प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद दिसंबर में दस्तावेजों की जांच कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। जेबीटी के 1161 पदों के लिए काउंसलिंग की तारीख 20 से 25 नवंबर है। चुने गए उम्मीदवारों को मेरिट और उनकी ओर से दी गई प्राथमिकता पर नियुक्ति के लिए जिलों का निर्धारण किया जाएगा।

योग्यता

बता दें कि उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्ष का एकीकृत बीएड और एमएड करने वाले भी भर्ती के लिए योग्य होंगे।

इन जिलों में होगी नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक 20 से 25 नवंबर तक सुबह 11 बजे से जिला उपनिदेशकों के कार्यालय में काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद मंडी जिला में 244, शिमला में 169 और कांगड़ा में 166, चंबा में 84, बिलासपुर में 70, हमीरपुर में 86, किन्नौर में 10, कुल्लू में 70, लाहौल-स्पीति में 8, सिरमौर में 86, सोलन में 108, ऊना में 60 पदों पर भर्ती होगी
बता दें कि प्रदेश में 1,409 (टीजीटी) की बैचवाइज भर्ती की जाएगी। इसमें 25 वर्ष पहले बीएड करने वालों को भी सरकारी नौकरी करने का मौका मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक टीजीटी की काउंसलिंग 6 से 15 नवंबर तक होगी।
Also Read :
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox