Monday, May 20, 2024
HomeसिरमौरSirmour News: यूपीएससी सीडीएस-1 ओटीए परीक्षा में आंजभोज के अविनाश चौहान ने...

Sirmour News: यूपीएससी सीडीएस-1 ओटीए परीक्षा में आंजभोज के अविनाश चौहान ने की सफलता प्राप्त

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),  Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के आंजभोज के अविनाश चौहान द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-1 ओटीए) परीक्षा- 2023 को पास कर सफलता प्राप्त की गई। अब उससे अप्रैल में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से 49 हफ्तों के सेना लेफ्टिनेंट प्रशिक्षण के लिए भेजा जाने वाला है। अविनाश चौहान पांवटा साहिब में एक निजी कंपनी में बतौर अधिकारी तैनात केहर सिंह चौहान के पुत्र है। ुनके द्वारा यह परीक्षा अप्रैल 2023 में दी गई थी।

5 दिन के SSB साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पास करने के बाद 24 जनवरी को परीक्षा के परिणाम की मेरिट सूची घोषित की गई है। केहर सिंह चौहान का कहना है कि बेटे अविनाश द्वारा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से स्कूली शिक्षा पूरी की गई है। वर्ष 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से BSc (नॉन मेडिकल) की पढ़ाई के उपरांत वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश विवि शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एमएससी की। अविनाश ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया।

ये भी पढ़े- Himachal News: लोकसेवा आयोग में शामिल हुए सेवानृवित्त आईजी देवराज शर्मा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular