होम / Solan: आग की लपटें देख दंपीत ने दो बच्चों समेत लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, परिवार हुआ घायल

Solan: आग की लपटें देख दंपीत ने दो बच्चों समेत लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, परिवार हुआ घायल

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Solan, Himachal: परवाणू (सोलन) के साथ लगते अंबोटा में एक भवन की तीसरी मंजिल की गैलरी में खड़ी सात बाइकों में शनिवार रात आग लग गई। आग की लपटें साथ लगते कमरे तक पहुंचने पर दंपती ने दो बच्चों समेत तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे चारों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें ईएसआई अस्पताल पहुंचाया और गैलरी में लगी आग पर काबू पाया।

अंबोटा में सड़क के साथ स्थित तीन मंजिला भवन जिसमें अधिकांश परवाणू क्षेत्र के उद्योगों के कामगार किराये पर रहते हैं। भवन की तीसरी मंजिल सड़क के साथ लगती है, जिसकी गैलरी में बाइक खड़ी रहती हैं। बाइकों में अचानक आग लगने से कामगार रघु व उनकी पत्नी मीरा कमरे में फंस गए। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

घायल रघु, मीरा व बेटी तान्या को ईएसआई अस्पताल से इंडस अस्पताल मोहाली पंजाब और बेटे प्रीतम को मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़े- आज डेढ़ घंटा देरी से दौड़ेगी साबरमती, हिमाचल एक्सप्रैस भी हुई रद्द

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox