Sunday, May 19, 2024
HomeSportsCricket World Cup: डेविड मलान ने धर्मशाला स्टेडियम में लगाया सबसे तेज...

Cricket World Cup: डेविड मलान ने धर्मशाला स्टेडियम में लगाया सबसे तेज शतक, कोहली को भी पछाड़ा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup, Himachal News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मलान ने 107 गेंद में 140 रन बनाकर धर्मशाला स्टेडियम में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं किंग कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। 17 अक्टूबर 2014 को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 114 गेंद में 127 रन बनाए थे। मलान ने धर्मशाला में एकदिवसीय मैचों में अपना सबसे अधिकतम स्कोर भी बना लिया है। इससे पहले उनका अधिकतम स्कोर 134 रन था। धर्मशाला स्टेडियम में 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 143 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली थी। इस मैच में वेस्ट इंडीज के मार्लोन सैमुअल्स द्वारा 103 गेंद में 112 रन बनाए गए थे।

धौलाधार की पहाड़ियों के बीच एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवार को इंग्लैंड ने सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। इनमें डेविड मलान का शतक भी शामिल है। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत ने एक दिवसीय मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे। मंगलवार को इंग्लैंड ने 364 रन बनाकर भारत का यह रिकाॅर्ड तोड़कर अन्य टीमों के लिए चुनौती पेश कर दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से उभर कर इंग्लैंड की टीम द्वारा बांग्लादेश टीम के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में नौ विकेट के नुक्सान पर 364 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया था। इसे बांग्लादेश की टीम ने पूरा करने में लड़खड़ा गई और पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने मैच के दौरान जहां रिकॉर्ड एकदिवसीय सर्वाधिक रन बनाए, वहीं बांग्लादेश टीम के विजयी रथ को भी रोक दिया। वहीं मंगलवार को बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने जहां वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की, वहीं धर्मशाला स्टेडियम में भी इंग्लैंड की टीम ने जीत का स्वाद चखा। वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने धर्मशाला में कई रिकॉर्ड भी बनाए।

ये भी पढ़े-  Solan: ट्रेन सेट का इंजन हुआ ट्रैक पर गर्म, ट्रायल फेल,…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular