India News (इंडिया न्यूज) SA vs IND: साउथ अफ्रीका को जोहानसबर्ग के अपने सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 4 दिन के अंदर दूसरी बार टीम इंडिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, सुपर संडे को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहले सिर्फ 116 रनों पर ढेर किया। उसके बाद फिर सिर्फ 17 ओवरों के अंदर इस लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी
बता दें, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मालूम हो, इस मुकाबले में अर्शदीप ने पांच विकेट झटके। उन्होंने एंडिले फहलुकवायो,रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोर्जी, रसी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा। वहीँ, आवेश खान को 4 और कुलदीप को एक विकेट मिला।
भारतीय बल्लेबाजों की पारी
बता दें कि टीम ने 117 रनों का टारगेट मात्र 16.4 ओवर में चेज कर लिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने अर्धशतकिय पारी खेली। अय्यर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए, वहीं सुदर्शन ने 43 बॉल पर 55 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 रन बनाए और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।
Also Read: Himachal News: कंगना रनौत की जेपी नड्डा से मुलाकात, क्या चुनावी…