होम / Farmers Protest : खनौरी बॉर्डर पर साथी की मौत से आक्रोश में किसान, आज तीन घंटे सड़कें जाम रहेंगी

Farmers Protest : खनौरी बॉर्डर पर साथी की मौत से आक्रोश में किसान, आज तीन घंटे सड़कें जाम रहेंगी

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest:  किसान संगठनों ने दिल्ली चलो (Delhi Chalo) मार्च को दो दिन के लिए रोक दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि, किसान अगले दो दिन दिल्ली कूच नहीं करेंगे, लेकिन किसानों का मोर्चा जारी रहेगा। यह फैसला किसानों ने शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर दिनभर चले हंगामे को देखते हुए लिया है। गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली कूच नहीं होगा।

बुजुर्ग किसान ने शंभू बॉर्डर पर संभाला मोर्चा

शंभू बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान मोर्चा संभाल रहे हैं। सीमा पर रस्सी बांध रखी है ताकि नौजवान उससे लांघे नहीं । किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरण सिंह का शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। किसान नेताओं के पहुंचने के बाद ही उसके पोस्टमॉर्टम संबंधी अगला फैसला लिया जाएगा।

 छोटे किसानों पर सरकार का फोकस – PM मोदी

किसान आंदोलन के बीच गुजरात की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा फोकस है कि छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो। किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने कहा कि, पशुपालकों और मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है।

फिक जाम के चलते लोगों को हो रही परेशानी

शंभू बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को हो रही परेशानी, 3 जवानों की अब तक हो चुकी मौत

Also Read: 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox