India News HP ( इंडिया न्यूज ), Government Yojana: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। जिसके बाद अब भारी संख्या में महिलाएं और उनके परिजन 1500 रुपये का फॉर्म लेकर तहसील कल्याण कार्यालयों में जमावड़ा लगा रहे हैं। कार्यालयों में लगने वाली भीड़ से कर्मचारियों और क्लास फोर कर्मियों तक के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। भीड़ में महिलाएं तो है ही लेकिन साथ ही पुरुष भी हैं।
प्रदेश के सिरमौर जिले में इस योजना का खासा असर देखने को मिल रहा है। संबंधित विभाग को मिले लगभग 60 हजार फॉर्म इस बात पर मुहर लगते हैं। साथ ही बता दें कि सिरमौर जिले में 9 तहसीलें हैं, लेकिन इनमे से 6 में ही तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय हैं। नाहन, पच्छाद, शिलाई, पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी और राजगढ़ की तहसीलों में तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय हैं। जबकि ददाहू, कमरऊ और नौहराधार में यह कार्यालय नहीं है, यही वजह है की यहां की महिलाओं को प्रदेश की दूसरी तहसीलों का रुख करना पद रहा है।
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले ही जो फॉर्म जमा हो गए थे, उनको मंजूरी मिल गई और 4128 महिलाओं के खाते में एक साथ तीन महीने के 4500 रुपये आ गए हैं। यही वजह है कि अन्य महिलाएं भी जल्द से जल्द फॉर्म जमा करना चाहती हैं, जिससे तहसीलों में भरी जमावड़ा हो रहा है। इस भीड़ से फॉर्म जमा करने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी से लेकर चपरासी व चालक तक के पैर का पसीना सिर तक आ गया है। प्रदेश सरकार ने इस योजना में अब तक 1 करोड़ 85 लाख 76 हजार रुपए खर्च दिए हैं।
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना चलाया है। जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। अब इस योजना को जनता का भरोसा मिल रहा है और भरी संख्या में महिलाएं इसका आवेदन भर रही हैं।
Also Read- Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 77 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…