India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के स्कैंडल पॉइंट के समीप पीएंटी कॉलोनी में सुबह करीब 10:00 बजे आग भड़क गई। आग की घटना में कॉलोनी के दो सेट को नुकसान हुआ है। इसमें एक सेट पूरी जलकर तरह राख हो गयाजबकि दूसरे को आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही माल रोड के साथ-साथ तीनों फायर स्टेशनों से बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद करीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Shimla News
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था। इसकी वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उधर अग्निशमन अधिकारी मनसा राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की सुबह करीब 10:00 बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद बाद तीनों फायर स्टेशनों से बचाव दलों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें-