होम / Solan: सोलन में बच्चों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ, निकाली जागरुकता रैली

Solan: सोलन में बच्चों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ, निकाली जागरुकता रैली

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Solan: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नगर परिषद परवाणू के मैदान में लायंस क्लब परवाणू कालका की तरफ से नशा निवारण जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली में मुख्यातिथि द्वारा बच्चों को नशे के बारे में जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।

रैली में सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि DSP प्रणब चौहान, नगर परिषद के ईओ अनुभव शर्मा, कालका के ACP जोगिंदर शर्मा, लायंस क्लब के क्षेत्रीय चेयरपर्सन सुमित डांग विशेष तौर पर मौजूद रहे। रैली में परवाणू उद्योग संघ, डीएवी स्कूल, एसएनएस फाउंडेशन, शारदा पब्लिक स्कूल, लोट्स पब्लिक स्कूल व परवाणू पब्लिक स्कूल सहित अन्य संस्थाओं भी भाग लिया। स्कूल के बच्चों द्वारा नगर परिषद मैदान से परवाणू बाजार में रैली निकाली गई, जिसे सहायक आयुक्त परवाणू महेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का समापन वापस नगर परिषद मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन विकास सेठ द्वारा बताया गया कि परवाणू कालका क्लब इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

ये भी पढ़े- Punjab: घर बैठे मिलेगा आटा-दाल… पंजाब सरकार की नई सुविधा, 30 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox