Monday, May 20, 2024
Homeपर्यटनShimla: हिमाचल पर्यटन विभाग के होटलों में बढ़ाई सुविधा, पर्यटक फ्री में...

Shimla: हिमाचल पर्यटन विभाग के होटलों में बढ़ाई सुविधा, पर्यटक फ्री में अपने इलेक्ट्रिक वाहन कर सकेंगे चार्ज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Shimla: हिमाचल प्रदेश में अकसर ही पर्यटकों को सुविधा देने की कोशिश की गई है। वहीं अब पर्यटकों का टूर और सुविधाजनक बनाने के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में पर्यचटकों को फ्री में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा शुरु की है। निगम द्वारा अपनी 14 इकाइयों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करें गए है। बाकि इकाइयों में भी आने वाले दो महिने के अंदर-अंदर ये सुविधा शुरु करें जाने का लक्ष्य तय हुआ है।

निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि होटल पाइनवुड बड़ोग, होटल मेघदूत क्यारीघाट, होटल बघाल दाड़लाघाट, होटल शिवालिक परवाणू, होटल हॉलीडे होम शिमला, होटल पीटरहॉफ शिमला, विल्लीपार्क सर्किट हाउस शिमला, होटल चंद्रभागा केलांग, होटल एपल ब्लॉसम फागू, होटल स्पीति काजा, होटल मणिमहेश डलहौजी, होटल नुपूर, नूरपुर, होटल यमुना पांटा साहिब तथा हिमाचल भवन चंडीगढ़ में पहले चरण में सेवा शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़े- HP Congress Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन,…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular