India News (इंडिया न्यूज़), UK: अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने दावा किया है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक इंटरव्यू के लिए 1 मिलिन डॉलर यानि लगभग 8 करोड़ रूपए मांगे थे। कार्लसन ने इस महीने व्लादिमीर पुतिन का भी इंटरव्यू लिया था। वहीं पूर्व प्रधान मंत्री के सहयोगियों ने भी टकर कार्लशन के दोवों को गलत ठहराते हुए कहा है कि उन्होंने यूक्रेनी दिग्गजों के दान के लिए 1 मिलियन डॉलर के दान के लिए साक्षात्कार में भाग लेने की पेशकश की थी।
मंगलवार 19 फरवरी को ब्लेज टीवी के फाउंडर ग्लेन बेक से बातचीत के दौरान फेमस अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने इंटरव्यु के एक्सपीरिएंस को साझा करते हुए बताया कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें क्रेमलिन का टूल कहा था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी पत्रकार ने आगे कहा कि वे बोरिस जॉनसन का इंटरव्यु करना चाहते थे। ऐसे में पूर्व पीएम का एक सलाहकार उनके पास आकर बताता है कि बोरिस जॉनशन का इंटरव्यु उनको बहुत मंहगा पड़ेगा, इंटरव्यु में 1 लाख डॉलर का खर्च पड़ेंगा।
Tucker: "Boris Johnson calls me a tool of the Kremlin or something. So I put in a request for an interview with Boris Johnson. Finally one of his advisors gets back to me and says he will talk to you but it's going to cost you a million dollars. He wants a million dollars." pic.twitter.com/Y7qADbx2H4
— TheBlaze (@theblaze) February 20, 2024
ये भी पढ़ें-Virat Kohli: लंदन में पैदा हुआ है Virat-Anushka का बेटा, क्या…
ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठाते दिखे Sachin Tendulkar, शेयर…
ये भी पढ़ें-Health Tips: रात को नहीं आती है नींद? तो सोने से…