होम / Women’s Health: महिलाएं जरूर करवाएं ये हेल्थ टेस्ट, बीमारियों का खतरा होगा कम

Women’s Health: महिलाएं जरूर करवाएं ये हेल्थ टेस्ट, बीमारियों का खतरा होगा कम

• LAST UPDATED : March 16, 2024

India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Women’s Health: महिलाएं अक्सर अपनी हेल्थ को इग्नोर कर देती हैं। उनके ऊपर कई जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे में खुद की सेहत का ख्याल रखना उनके लिए बहुत जरूरी है। सलाह दी जाती है कि ऐसे कुछ टेस्ट हैं जिन्हें महिलाओं को समय समय करवाना चाहिए। वरना उनकी ये लापरवाही किसी बड़ी प्रोब्लम का रूप भी ले सकती है।

महिलाएं जरूर करवाएं ये टेस्ट

  • बल्ड ग्लूकोज और HbA1c टेस्ट
  • लिपिड प्रोफाइल आकलन
  • आयरन टेस्ट
  • सीरम कैल्शियम और विटामिन डी टेस्ट
  • थायराइड प्रोफ़ाइल टेस्ट
  • CBC
  • एचएस ट्रोपोनिन I
  • सर्वाइकल कैंसर की जांच

 क्यों जरूरी हैं हेल्थ चैकअप

  • ये परीक्षण कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग जैसी संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शुरुआती चरण में ही पता लगा सकते हैं, जिससे शीघ्र उपचार और बेहतर दीर्घकालिक स्वास्थ्य की अनुमति मिलती है।
  • जोखिम कारकों की शीघ्र पहचान करके, महिलाएं इन स्थितियों के विकास या प्रगति को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठा सकती हैं।
  • नियमित जांच से समग्र स्वास्थ्य के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिलती है, जिससे महिलाएं अपनी भलाई के बारे में सूचित निर्णय लेने में सक्षम होती हैं।
  • मैमोग्राम और पैप स्मीयर जैसे परीक्षण शीघ्र पता लगाने और उपचार के माध्यम से कुछ कैंसर के विकास के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Himachal Crime: पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगा…

ये भी पढ़ें-Himachal News: वृंदावन और महाकाल पहुंचना अब होगा आसान, ऊना-इंदौर एक्सप्रेस…

ये भी पढ़ें-Health Tips: क्या आप भी सोने से पहले पीते है दूध!…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox