Monday, May 20, 2024
HomeऊनाUna News: अब 101 रुपए में होंगे मां चिंतपूर्णी के दर्शन, वीआर...

Una News: अब 101 रुपए में होंगे मां चिंतपूर्णी के दर्शन, वीआर हेडसेट से मिलेगा अद्भूत अनुभव

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Una News, Himachal: मां चिंतपूर्णी के मंदिर में जाने वाले भक्तों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार नई व्यवस्थाएं प्रबंध में लाई जा रही है। इसके माध्यम से जहां मंदिर की आय में वृद्धि हो रही है, वहीं भक्तों के लिए मां चिंतपूर्णी के दर्शन करना आसान हो गया है। अब भक्तों को माता रानी के वर्चुअल दर्शन भी करने को प्राप्त होंगे। इस नई सुविधा को बाबा श्री मानदास सदन में शुरू किया गया है। वहां जाने वाले भक्तों की आंखों के आगे वीआर हेडसेट लगाया जाएगा इसके बाद उन्हें मंदिर की आरती सहित भोग और मंदिर की सारी एक्टिविटीज को 7:30 मिनट के वीडियो में दिखाया जाएगा, साथ ही वह वहां चल रहे भजनों का भी लुप्त उठा सकेंगे वे अरे हेडसेट लगाने के बाद भक्ति माता रानी के दर्शन का वीडियो देखकर अलग ही अनुभूति प्राप्त होगी यह नजारा एकदम अद्भुत होगा मानो जैसे वह भक्त माता रानी के दरबार में ही खड़ा हो इसके लिए हर भक्त को केवल 101 रुपए खर्च करने होंगे सबसे अच्छी बात यह है कि चिंतपूर्णी प्रदेश का पहले ऐसा मंदिर है जहां ऐसी सुविधा शुरू की गई है।

ये भी पढ़े- Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को मारी थी चप्पल, वजह खुद राज ने ही बताई

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular