Monday, May 20, 2024
HomeUncategorizedCERT-In Warning: इस्तेमाल कर रहे Samsung का फोन? तो जानिए सरकाकी...

CERT-In Warning: इस्तेमाल कर रहे Samsung का फोन? तो जानिए सरकाकी एजेंसी की इस वॉर्निंग को

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) CERT-In Warning: अगर आप सैमसंग फोन के यूजर हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकारी एजेंसी ने एक हाई रिस्क वार्निंग जारी की है। जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि आप अपने स्मार्टफोन को तुरंत अपडेट कर लें, आप ऐसा नही करते हैं तो हैकर्स आपको मोबाइल में सेंधामारी कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी ने कई डिवाइसेस की लिस्ट भी जारी की है, आइए जानते हैं।

इन मॉडल वालों के लिए है वार्निंग

बता दें कि ये वार्निंग वल्नेरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0360 की तरफ से दी गई है। उन्होंने ये चेतावनी Android 11, Android 12, 13 और Android 14 को यूज करने वाले फोन के लिए दी है। इन सभी के इम्पैक्ट के कारण वल्नेरेबिलिटीज को हाई रिस्क कहा गया है।

क्या है वजह

आप भी सैमसंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। अगर आप इन बातों का ध्यान नही रखेंगे तो हैकर्स आसानी से आपको फोन के सिक्योरिटी को बाईपास कर सकते हैं। साथ ही फोन में मौजूद आपकी पूरी इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं। बता दें कि ये वल्नेरेबिलिटीज अलग-अलग हैं। इसका असर भी सैमसंग इकोसिस्टम के विभिन्न कंपोनेंट्स पर पड़ता है।

Also Read: Bottle Side Effects: प्लास्टिक बॉटल से पानी पीने से हो सकती…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular