जोलसप्पड़ पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के समीप बुधवार देर रात को थाईं मोड पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गया। हादसे के दौरान कंटेनर ने एक कार को भी अपनी चपेट में लिया। इससे दोनों ही वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही कि दोनों ही वाहन के चालकों को कोई भी चोट नहीं आई। दोनों चालकों ने आपस में लेनदेन करके समझौता कर लिया। इसलिए पुलिस थाना नादौन में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। चंडीगढ़ से कांगड़ा की ओर दोपहिया वाहनों को ले जाते समय यह हादसा पेश आया। कंटेनर चालक संतोष तिवारी ने कहा कि तीखा मोड़ होने के वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी को मामूली नुकसान हुआ है व कहीं भी कोई भी चोट नहीं लगी।
हादसे के समय सड़क पर जा रही कार को भी मामूली खरोचें आई हैं। इसे लेकर आपसी समझौता हो गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पटियाल ने कहा कि सूचना के अनुसार गाड़ी पेड़ से टकराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था और बाकायदा पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया। हादसे को लेकर किसी ने कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया। कंटेनर की टक्कर से सड़क किनारे आम के पेड़ को नुकसान पहुंचने पर वन विभाग ने ट्रक चालक से 3,236 रुपयेे जुर्माना वसूल किया है। वन खंड अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ आम के पेड़ को नुकसान करने पर 3,236 रुपए का वन अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया है। इसे विभाग ने मौके पर ही वसूल किया। इस मौके पर स्थानीय वनरक्षक अर्जुन कुमार व वनरक्षक सौरभ कुमार भी टीम के रूप में उपस्थित रहे।