होम / National Cancer Awareness Day 2023: 10 में एक भारतीय को हो सकता है कैंसर! जानें बचाव करने के तरीके

National Cancer Awareness Day 2023: 10 में एक भारतीय को हो सकता है कैंसर! जानें बचाव करने के तरीके

• LAST UPDATED : November 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) National Cancer Awareness Day 2023: कैंसर खतरनाक बिमारियों में एक है। ये बीमारी खतरनाक इसलिए भी हैं क्योंकि इसकी पहचान करना मुश्किल होता है। कैंसर की पहचान और रोकथाम के लिए हर साल 7 नवंबर के दिन को ‘नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

WHO ने किया दावा

WHO के अनुसार कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख वजह है। अंतरराष्ट्रीय पर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर से होता है। साल 2020 में WHO ने ‘वर्ल्ड कैंसर रिपोर्ट’ में कहा कि एशिया घातक बीमारी के वैश्विक मामलों की कुल संख्या का 49.3% है। रिपोर्ट के मुताबिक 2020-2040 तक एशिया में बीमारी के नए मामलों में 59.2% की बढोतरी होगी। साथ ही 10 में से एक भारतीय को अपने जीवनकाल में कैंसर हो जाएगा और 15 में से 1 की इससे मृत्यु होगी।

क्या है कैंसर?

WHO के मुताबिक ‘कैंसर बीमारियों का एक बड़ा समूह है जो शरीर के लगभग किसी भी अंग या टिश्यूज में शुरू हो सकता है। इसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं। साथ ही शरीर के आस-पास के हिस्सों पर आक्रमण करती हैं और/या अन्य अंगों में फैल जाती हैं।

कैसे करें बचाव

  • लाइफस्टाइल में सुधार कर।
  • तम्बाकू का सेवन न करें।
  • शरीर का वजन नियंत्रित रखें।
  • हेल्दी डाइट लेना।
  • फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है।
  • शराब का परहेज करें।
  • एचपीवी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं।

Also Read :

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox